आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आरके आई हास्पिटल का उद्घाटन आरके आई हास्पिटल ओपीडी रामराजी देवी महिला पीजी कालेज के सामने 17 अगस्त गुरूवार को डॉ.मो.परवेज (केजीएमयू लखनऊ) द्वारा किया जायेगा। डॉ.मो. परवेज सप्ताह में प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं शनिवार को 2 बजे से 5 बजे तक मरीजों को देखेंगे। इस अस्पताल में आंख से संबधित सभी प्रकार की बीमारियों की जांच की ब्यवस्था है। जैसे रेटिना आंख का पर्दा जांच की सुविधा कान्टेक्ट लेंस की सुबिधा मोतिया बिन्द का आपरेशन आधुनिक मशीनों द्वारा, कम्पूटर द्वारा चश्मे एवं समलबाई की जांच की सुविधा एवं तिरछी आंख का सफल आपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक ने दी है।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव