आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सर्वाेदय हॉस्पीटल, घोरठ, हरबंशपुर के प्रांगण में यातायात विभाग एवं जिला सम्भागीय परिवहन विभाग द्वारा यातायात माह नवंबर, 2023 के सम्बन्ध में शहर के संचालित विद्यालय के बस चालकों का नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कैम्प आयोजित किया गया।
सर्वाेदय पब्लिक स्कूल, आजमगढ़ के 30 बस चालक, विज्डम इंटरनेशनल स्कूल, हाफिजपुर के 15 बस चालक, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर के 19 बस चालक, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, कन्धरापुर के 15 बस चालक, जीडी ग्लोबल स्कूल, करतालपुर, के 15 बस चालक, हरिशचन्द्र मिश्रा पब्लिक स्कूल, करतालपुर, के 15 बस चालक एवं सेंट जेवियर्स स्कूल हाईस्कूल, एलवल के 20 बस चंालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण डॉ. नितिश विश्वकर्मा नेत्र विशेषज्ञ, जिला अस्पताल, आजमगढ़ द्वारा तथा स्वास्थ्य परीक्षण डॉ.आरआर शर्मा फिजीशियन, जिला अस्पताल, द्वारा किया गया। इस अवसर पर सतेन्द्र सिंह यादव (एआरटीओ), अतुल कुमार यादव (सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन), पवन कुमार सोनकर (आरआई), सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव, सर्वाेदय हॉस्पीटल के संचालक डॉ.अरमान, डॉ. मोहसिन एवं डॉ.दानिश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार