विकास एवं शिक्षा पर हुआ व्यापक संवाद

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोयलसा ब्लॉक स्थित सभागार में खंड विकास अधिकारी सागर सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास और शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोयलसा के पूर्व प्राचार्य भगत सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदयराज यादव की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रशासन, शिक्षकों और समाजसेवियों के समन्वय से विकास कार्यों को गति देना एवं शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए साझा प्रयासों को प्रोत्साहित करना रहा।
खंड विकास अधिकारी सागर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “समाज के समग्र विकास के लिए शिक्षा और प्रशासन का समन्वय अत्यंत आवश्यक है। यह कार्यशाला उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है। मुख्य अतिथि भगत सिंह ने शिक्षा के बदलते स्वरूप और उसकी सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डाला, जबकि उदयराज यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में नवाचारों के माध्यम से शिक्षा सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, स्वयंसेवी संगठन तथा स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन हुआ। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ देवानंद यादव, प्रवीण कुमार, मिथिलेश राय, कमलेश पाण्डेय, देवेंद्र कुमार सिंह, बाबूलाल सीडीपीओ, बीरेंद्र कुमार, उषा उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *