फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ऊर्जा विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों के सख्ती का असर है कि उपखण्ड कार्यालय फूलपुर कार्यालय में बिद्युत अधिकारी कर्मचारी रविवार के दिन कार्यालयों में उपस्थित रहे। वही जिला स्तर के अधिकारी बिद्युत केंद्रों में भ्रमण कर उपखण्ड कार्यालयों पर पहुंच कर अभियंताओं द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की।
मुख्य अभियंता बिद्युत वितरण क्षेत्र आज़मगढ़ अनिल नरायन सिंह फुलपुर बिद्युत उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर अधिशासी अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां उपस्थित उपखण्ड अधिकारी अवर अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कम राजस्व वसूली पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए बिद्युत चेकिंग अभियान की गति बढ़ाते हुए बकायदारों के खिलाफ कार्यवाही कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी फूलपुर विनोद कुमार, अवर अभियन्ता निखिल शेखर सिंह, मनीष कुमार, अवर अभियन्ता सरायमीर आशुतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मुन्ना पाण्डेय