आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के निर्देशन में यातायात माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों के साथ स्कूलों में पहुंचकर छात्रों को भी यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। जयपुरिया पब्लिक स्कूल कंधरापुर, ग्राम समाज इंटर कालेज जयनगर जिगनी मेंहनगर, श्री हरिशंकर पीजी कालेज रामपुर जहानागंज में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन न करने, दोपहिया वाहन बिना हेलमेट व तीन सवारी चलने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। साथ ही छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।
रिपोर्ट-सुबास लाल