सेवा सुरक्षा और सुशासन को लेकर लगायी गयी प्रदर्शनी

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक परिसर में सेवा सुरक्षा और सुशासन को लेकर प्रदर्शनी और मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगायी गयी। वक्ताओ ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा किया।
सरकार द्वारा तीन दिवसीय सेवा सुरक्षा और सुशासन को जन-जन तक पहुचाने के लिए फूलपुर विकास परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार कमल कुमार सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार एवं खण्ड विकास विकास अधिकारी विमला चौधरी ने किया। एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं। उन योजनाओं का लाभ हर किसी को उठाना चाहिए। सरकार की मंशा के अनुसार सभी अधिकारी और कर्मचारी अपना कार्य सेवा भाव से करें।
फूलपुर उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी ने कहा कि सभी को न्याय और सुरक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध है। महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अनेक सुविधाएं उपलब्ध हैं। खंड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए सभी सुविधाएं दे रही है। बीडीओ विमला चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के विकास के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। डा.अज़ीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर राजकुमार, उर्मिला पांडेय, शिरीन फातिमा, राधेश्याम यादव, लक्ष्मीकांत, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, महेंद्र यादव, राजेश पांडेय, ज्ञान सिंह यादव, ममता श्रीवास्तव, सुनीता यादव, संदेश, अखिलेश, राम आधार, गजेंद्र सिंह, ललित कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन एमएल अग्रहरि ने किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *