निर्माण कार्यों में तेजी लायें कार्यदायी संस्था: जिलाधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रुपए से ऊपर की निर्माण लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने प्रान्तीय खण्ड लोनिवि द्वारा कराये जा रहे कार्याें की समीक्षा करते हुए 31 जुलाई तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि को गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर संबंधित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कार्यवाई करते हुए ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्माण खण्ड-1 लोनिवि को निर्देश दिया कि मुबारकपुर एवं जहानागंज में होने वाले कार्याें का बाण्ड फाइनल कर निर्माण कार्य तेजी से कराते हुए उसे 31 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाय। निर्माण खण्ड-2 लोनिवि द्वारा कराये जाने वाले कार्याें पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य की जांच टीएसी से कराने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। उन्होने कहा कि कार्याें की भौतिक प्रगति अत्यन्त धीमी पायी गयी, इसके लिए इससे संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र प्रेषित किया जाय। उन्होने निर्माण खण्ड-5 लोनिवि द्वारा कराये जा रहे महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के सेकेण्ड फ्लोर ग्राउण्ड प्लस$1 फैसिलिटी सेन्टर, एकेडमिक ब्लाक-2, ऐडमिनिस्ट्रेशन, लाइब्रेरी के कार्याें को निर्धारित समय में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि ग्राम हरिहरपुर ब्लाक पल्हनी में शिवजी के स्थल एवं शीतला माता मंदिर का पर्यटन विकास कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आजमगढ़, कोयलसा, अजमतगढ़, जहानागंज, मेंहनगर, पवई, ठेकमा में चल रहे निर्माण कार्याें को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *