अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत में मंगलवार को नगर अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व सभासदों के बीच बोर्ड की बैठक निर्धारित समयानुसार की गई थी जिसमें नगर अध्यक्ष व सभासद अपने निर्धारित समय पर बैठक में पहुंच गए तथा अधिशासी अधिकारी नहीं पहुंचे। काफी समय तक सभासदों ने इंतजार किया लेकिन अधिशासी अधिकारी बैठक में नहीं पहुंच पाए। नाराज सभासदों ने नगर की समस्याओं को लेकर तथा अधिशासी अधिकारी के समय से न पहुंचने को लेकर एक ज्ञापन नगर अध्यक्ष को सौपा।
सभासदों का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी नही आते जिलाधिकारी ने जो नगर में रोस्टर तैयार किया है उस रोस्टर के अनुसार भी नहीं आते और ना ही सभासदों का फोन उठाते हैं, ऐसे में जनता की समस्याओं को किससे कहा जाए। नगर में समस्याओं का अंबार लगा है। नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल ने बताया कि अधिशासी अधिकारी से वार्ता करके उन्हें रोस्टर के हिसाब से उपस्थित होने और जनता की समस्या को सुनने तथा उसका निस्तारण करने के लिए बात की जाएगी। सभासद राम आसरे सोनकर ने बताया कि आज बोर्ड की बैठक होनी थी लेकिन अधिशासी अधिकारी समय देकर नहीं आए । नगर में बिजली पानी नाली आवास की समस्या है जो अधिशासी अधिकारी नहीं सुनते। सभासद विष्णु कुमार ने बताया कि आज बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी लेकिन अधिशासी अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे, लोगों ने शाम तक उनका इंतजार किया लेकिन वह बैठक में नहीं सम्मिलित हुए, जिसे लेकर लोगों में नाराजगी थी। जिलाधिकारी द्वारा महीने में अतरौलिया नगर का रोस्टर बना हुआ है लेकिन अधिशासी अधिकारी नहीं आते और ना ही फोन उठाते हैं। जिसकी शिकायतों को लेकर नगर अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौपा। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी विजय शंकर अवस्थी ने बताया कि आज बोर्ड बैठक में कुछ प्रस्ताव पर वार्ता होनी थी, किंतु सड़क दुर्घटना हो जाने से मैं उपस्थित नहीं हो पाया। सभासदों द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद और निराधार है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद