अधिशासी अभियंता ने विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत उपकेंद्र पटवध कौतुक पर रविवार को अधिशासी अभियंता (एक्शियन) द्वारा रजिस्टरों का रखरखाव, बिल्डिंग की छत, केबल, ट्रांसफार्मरों और बैटरी चार्जर तथा सभी मशीनों की गहनता से जांच पड़ताल की गई। वहां उपस्थित सभी लाईनमैनों और एसएसओ से विद्युत संबंधित और मशीन को चलाने की विधि की जानकारी ली गई। मौके पर एसएसओ प्रेम प्रकाश यादव से फिaटर संबंधित कुछ प्रश्न भी किए जिसका सही जवाब मिला तथा लाइनमैन रवि मौर्य से भी क्षेत्र में विद्युत फाल्ट होने पर क्या-क्या कैसे करना चाहिए पूछने पर सही जानकारी दी गई। विद्युत कर्मियों को मीटर से संबंधित तथा बकाया बिलों को समय से जमा कराने संबंधी हिदायतें दी गई। यहां से जांचोंपरान्त वे बिलरियागंज के लिए रवाना हो गये। इस मौके पर जेई हेमंत यादव, शशिकांत यादव, अरविंद यादव, सूर्य प्रकाश यादव, अशोक सिंह, दिनेश गुप्ता, जगदीश प्रसाद, आजम, रवि मौर्य, पंकज कुमार, सूर्यभान, पुनीत श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *