अभ्यर्थियों के लिए वाराणसी और गोरखपुर के लिए परीक्षा विशेष गाड़ी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले के 11 केंद्रों पर पांच दिन होने वाली आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किया है। इसके लिए जिले से वाराणसी के लिए दो और गोरखपुर के लिए एक परीक्षा विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा।
आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक पांच ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक पांच ट्रिप में चलाई जायेगी।
05175 आजमगढ़-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी आजमगढ़ से भोर में 4.30 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद, मऊ, औड़िहार, तथा सारनाथ होते हुए सुबह 7.40 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05176 वाराणसी सिटी- आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी 23 से 25 अगस्त एवं 30 से 31 अगस्त तक वाराणसी सिटी से सुबह 8.00 बजे प्रस्थान कर औड़िहार, मऊ, मुहम्मदाबाद होकर दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी आजमगढ़-वाराणसी सिटी के मध्य पड़ने वाले सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।
दूसरी रेल 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त तक सात ट्रिप में चलाई जाएगी। 05177 विशेष गाड़ी 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त तक आजमगढ़ से दोपहर 14.30 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद, मऊ, औड़िहार, सारनाथ होकर शाम 18.30 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। वाराणसी सिटी से शाम 19.00 बजे प्रस्थान कर औड़िहार, मऊ, मुहम्मदाबाद होकर रात 21.45 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। आजमगढ़ -गोरखपुर-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 22 से 25 अगस्त एवं 29 से 31 अगस्त तक सात ट्रिप में एवं गोरखपुर से 23 से 26 अगस्त एवं 30 अगस्त से एक सितम्बर तक सात ट्रिप में चलाई जाएगी। गाड़ी सं-05185 आजमगढ़ से शाम 19.40 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद, मऊ, इंदारा, बेल्थरा रोड, भटनी, देवरिया सदर होकर दूसरे दिन रात 01 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी गाड़ी संख्या 05186 गोरखपुर से रात 02 बजे चलकर देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड, इंदारा, रसड़ा, मऊ, मुहम्मदाबाद दूसरे दिन सुबह 07 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *