लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र लालगंज के कंपोजिट विद्यालय कैथीशंकरपुर परिसर में वार्षिकोत्सव एवं अंक पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम संपन्न । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद विद्यालय की छात्र रोशनी ,अंजलि ,परी व आंचल ने सरस्वती वंदना , रुचि -अनामिका -आयुषी ने स्वागत गीत , श्रेया अंशिका ,वैष्णवी , संध्या साधना व पायल सर्व शिक्षा अभियान गीत- बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ , बेटी न पढ़िए त देश विकास न होई । मजदूरी करिहा खईहा दी रोटी कम लेकिन बेटा – बेटी के पढ़िए जरूर । साहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष डा0 सत्यप्रिय सिंह, अमर बहादुर सिंह, इंद्रसेन सिंह, नवनीत लाल गुप्ता, राम उदय प्रजापति, दिनेश कन्नौजिया प्रभारी प्रधानाध्यापक, राजकमल, राकेश सरोज, मन्जूदेवी प्रजापति , गुड्डी गुप्ता, बिन्दु यादव, खुर्शीद आलम, नीलम राय, मदन गोपाल वर्मा सहित अन्य शिक्षक अभिभावक व छात्र छात्राए उपस्थित रही।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद