कल तक वाराणसी और गोरखपुर के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए समय में कुछ संशोधन करते रेलवे प्रशासन ने वाराणसी और गोरखपुर के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान स्टेशनों पर अपेक्षा से ज्यादा भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे और स्टेशन में प्रवेश के साथ टिकट चेक किया जाएगा। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 30 एवं 31 अगस्त को शेष लिखित परीक्षा आयोजित किया जाना है। पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थियों के आवागमन के कारण प्रमुख स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखकर वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं की गईं हैं। समय को पुनर्निर्धारित किया गया है।
वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त को चलने वाली 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 35 मिनट रिशेड्यूल कर शाम 17.40 बजे के स्थान पर 18.15 बजे चलाई जाएगी। 05175/05176 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 30 एवं 31 अगस्त को दो ट्रिप में तथा वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त को दो ट्रिप में चलाई जाएगी। 05177/05178 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 29 से 31 अगस्त तक तीन ट्रिप तथा वाराणसी सिटी से 29 से 31 अगस्त तक तीन ट्रिप में चलाई जाएगी। 05185/05186 आजमगढ़- गोरखपुर-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 29 से 31 अगस्त तक चार ट्रिप में एवं गोरखपुर से 30 अगस्त से एक सितम्बर तक तीन ट्रिप में चलाई जाएगी। परीक्षा विशेष गाड़ियां सामान्य श्रेणी एवं मेमू रेकों से चलेंगी जो अपने मार्ग में पड़ने वाले सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपनी यात्रा पूरी करेंगी।
स्पेशल गाडियों के कोचों एवं सम्बंधित स्टेशनों पर पर्याप्त जल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई व्यवस्था सम्बन्धित विभागों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। यात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश करते समय रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से टिकट जांच की जाएगी, ताकि अनाधिकृत यात्रियों की रोकथाम की जा सके। अनारक्षित कोचों में क्यू प्रबंधन सुनिश्चित करते हुए मानक के अनुरूप यात्रियों को बैठाया जाएगा। ज्यादा भीडभाड़ वाले ट्रेनों को चिन्हित कर अनधिकृत यात्रियों को ट्रेन से उतारने हेतु वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी, ताकि अधिकृत यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने एवं यात्रा में परेशानी का सामना न करना पड़े। स्पेशल गाड़ियों के रूट में पड़ने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों पर टिकट काउंटरों की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में रेलकर्मी और सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *