पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकास खंड अंतर्गत चांदपुर सरैया बाजार स्थित शिव मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 13 मई को ज्येष्ठ मास के बड़े मंगलवार अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान के आतंकियों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर सैनिकों द्वारा दिखाए गए अभूतपूर्व शौर्य व अदम्य साहस के उपलक्ष्य में भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती और बजरंगबली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सहजानंद राय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल तथा पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल उपस्थित रहे। पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने सभी भूतपूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र भेंट करते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया। उन्होंने सैनिकों द्वारा देश के प्रति दिखाए गए अदम्य साहस की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजक भूतपूर्व सैनिक तथा भूतपूर्व शिक्षक अशोक कुमार राय तथा कौशल राय रहे।
इस अवसर पर लक्ष्मण मौर्य, राधेश्याम सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, श्वेता जायसवाल, रूद्रप्रकाश राय, सोनू सिंह, सौदागर भारती, मोनू विश्वकर्मा, शिवानंद पांडे, श्रीकांत पांडे, श्रीधर पांडे, अमित राय, सूरज प्रकाश राय, अभय राय, शर्मानंद पांडे, विजय राय, दीपक बारी, हरिकेश गुप्ता, अजय कुमार राय, शिवशंकर मिश्र, शिवम राय, सत्यम राय आदि उपस्थित रहे। संचालन अशोक कुमार राय ने किया।
रिपोर्ट-बबलू राय