दूसरी ईवीएम मशीन लगाकर शुरू हुआ मतदान
अंजान शहीद/ रौनापार-आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। विधानसभा सगड़ी के 415 बूथों पर सोमवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कई बूथों पर मतदान का निरीक्षण किया और अधिकारियों को पारदर्शी मतदान कराने का निर्देश दिया।
परेशान हुए वोटर
सगड़ी विधानसभा के चार बूथों की ईवीएम मशीन खराब हो जाने से अधिकारी कुछ समय के लिए हलकान रहे। मतदाता भी काफी देर तक परेशान थे। सगड़ी विधानसभा सोमवार को सुबह मतदान शुरू हो गया। कई जगहों पर सुबह होते ही लंबी-लंबी कतारों में मतदाता खड़े हो गए। एक दो बूथों पर मामूली झड़प को छोड़ विधानसभा में चुनाव शांति में ढंग से संपन्न हुआ। बूथ संख्या 351 प्राथमिक विद्यालय अमुवारी नरायणपुर, बूथ संख्या 197 प्राथमिक विद्यालय जोकहरा, बूथ संख्या 307 प्राथमिक विद्यालय ढोलीपुर और बूथ संख्या 238 प्राथमिक विद्यालय नेनुआ की मशीन खराब हो जाने से काफी देर तक अधिकारी और कर्मचारी परेशान रहे। थोड़ी देर के बाद नई भी ईवीएम मशीन से मतदान शुरू हुआ। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बंदना सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एच एन पटेल और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शंकर यादव लगातार बूथों पर अपने समर्थकों के साथ दौड़ते रहे।