आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में मतदान के प्रति जन सामान्य में मतदान एवं ईवीएम के प्रति जागरूकता के लिए स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट भवन में स्थित गांधी हाल में लगे ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र पर डीएवी डिग्री कालेज के लगभग 200 छात्र, छात्राओं को मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत क्यू आर कोड के माध्यम से आनलाइन मतदाता पंजीकरण, वोटर हेल्प लाइन ऐप एवं सक्षम ऐप के बारे में बताया गया।
वोटर हेल्प लाइन ऐप में वोटर अपना वोटर लिस्ट में नाम एवं पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी ले सकते हैं। साथ ही छात्र, छात्राओं को ईवीएम, वीवीपैट से वोटिंग करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान छात्र, छात्राओं ने ईवीएम के माध्यम से वोटिंग किया, वहीं वीवीपैट की उपयोगिता से भी परिचित हुए, जिसमें छात्र, छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने सभी छात्र, छात्राओं को डमी बैलट पेपर लगे बैलट यूनिट का बटन दबाकर मतदान करने के तरीके से अवगत कराया गया। इसके साथ ही वीवीपैट में दिए गए वोट का प्रिंट 7 सेकंड तक प्रत्याशी का नाम, क्रमांक तथा चुनाव चिन्ह देखने को लेकर छात्र, छात्राओं को अभ्यस्त कराया गया। सभी छात्र, छात्राओं द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में अपने परिवार एवं आस-पास के लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु जागरूक करने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये स्लोगन “वोट जैसा कुछ नहीं-वोट जरूर डालेंगे हम” की शपथ ली गयी। सभी उपस्थित छात्र, छात्राओं ने उत्साह से जागरूकता अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर धर्मेन्द्र कुमार सिंह, संजीत बेरा, अनिस सिद्धिकी, डीएवी डिग्री कालेज के अध्यापक डॉ.गीता सिंह, डॉ.अरूण कुमार सिंह, डॉ.पंकज सिंह, डॉ.राजेश कुमार, डॉ.सुधांशु श्रीवास्तव, डॉ.शैलेन्द्र कुमार यादव, डॉ.अजय सोनकर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल