सभी को उठाना चाहिए शिक्षा का लाभ: राम आशीष बरनवाल

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बीआरसी कार्यालय पर ग्राम प्रधान, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति एवं प्रधानाध्यापकों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजिन किया गया। इस दौरान उन्मुखीकरण, काया कल्प, शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यालय परिवेश, बच्चों की उपस्थिति एवं निपुण भारत पर चर्चा किया गया। शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एडीओ आईएसबी फूलपुर राजेन्द्र प्रसाद यादव, अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल एवं खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर धूप, दीप और माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने कहा कि शिक्षा अनमोल रतन है। सरकार ने निपुण भारत योजना के फूलपुर ब्लाक को चुना है। निपुण भारत की योजना और शिक्षा का लाभ सभी को उठाना चाहिए। इसके लिए विद्यालय का परिवेश बदलना बहुत ही जरूरी है। खंड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि सभी प्रधान अपने-अपने गांव के विद्यालय का परिवेश बदलने के लिए कायाकल्प योजना का लाभ विद्यालय को दें जिससे नन्हे मुन्हे बच्चे गांव में शिक्षा ग्रहण कर नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर महेंद्र यादव, केशव यादव, चंद्रभान यादव, दीपक यादव, लक्ष्मीकांत, सुभाष चन्द्र यादव, हरिश्चंद्र, धर्मेंद्र, बृजनाथ यादव, यशवन्त आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष अमित यादव एवं संचालन लक्ष्मी कांत यादव एवं जितेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *