समय-समय पर सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए : अनुज

शेयर करे

एसएआरवीपी फाईनेंशियल सर्विस ने लोहता में लगाया रक्तदान शिविर

वाराणसी। रक्तदान महादान के समान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। उक्त बातें सार्व्प (एसएआरवीपी) फाईनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनुज कुमार शर्मा ने व्यक्त किए। मौका था लोहता स्थित संस्था के परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का। शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर पंडित दीनदयाल अस्पताल के लैब टेक्निशियन रमेश राय और उनकी टीम ने रक्त एकत्र करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आपातकाल में काम आते हैं दान किए गए रक्त

रमेश राय ने बताया कि रक्तदान करने से दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। इसलिए नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल स्वस्थ रखता है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही आपात स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। शिविर के दौरान अतुल कुमार शर्मा, रोशन सिंह, विशाल, कुलेंद्र प्रताप सिंह, विशाल शर्मा, रजत सिंह, वीरेंद्र सिंह, अमन सिंह, प्रशांत सिंह, प्रद्युम्न सिंह, कलिकांत वर्मा, मनोज यादव, सुमित शर्मा आदि लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *