बसपा की हर नीति सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर आधारित: ओंकार शास्त्री

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के मऊहारा गांव में बीएसपी ने कैंप लगाकर बूथ का गठन किया। बड़े पैमाने पर लोगों ने बसपा की सदस्यता ही। ओंकार शास्त्री के नेतृत्व में बसपा पदाधिकारियों ने पूरे जोश खरगोश के साथ 2027 में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
ओमकार शास्त्री ने बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को बताते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश की बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। खासतौर से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। 5000 से ज्यादा प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राएं दर-दर भटक रहे हैं। महंगाई चरम सीमा पर है। देश की सीमाएं असुरक्षित होती जा रही हैं। किसान पूरी तरह से परेशान है। अस्पतालों की हालत बेहद खराब है। हर व्यक्ति हर परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने बताया कि देश व प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ही आशा की किरण हैं। हमें उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनाना है। इस अवसर पर कमलेश प्रधान, अनिल कुमार, संतोष, गजेंद्र सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *