गंगा से दूर रहकर भी गंगोत्री के गंगा जल से करेें शिव का अभिषेक

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अगर आप गंगा से दूर हैं और मन में गंगा जल से ही भगवान शिव के अभिषेक की इच्छा है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। आजमगढ़ और मऊ जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में सावन के हर सोमवार को डाक विभाग विशेष स्टाल लगाकर गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध कराएगा। डाक विभाग के स्टाल से गंगा जल खरीदकर आप घर भी ले जा सकते हैं, जिसे बारहों महीने उपयोग में लाया जा सकता है।
शिवभक्तों को 250 मिलीलीटर गंगा जल की बोतल लेने के बदले में 30 रुपये देने पड़ेंगे। काउंटर पर गंगाजल सुबह से लेकर शाम तक उपलब्ध रहेगा। फिलहाल विभाग के पास इस समय 460 बोतल उपलब्ध है और सावन में मांग को देखते हुए 2000 बोतलों की डिमांड भेजी गई है। शहर में बाबा भंवरनाथ मंदिर में सावन महीने में लाखों श्रद्धालु दर्शन-पूजन एवं जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालु आमतौर पर वहां के कुआं अथवा हैंडपंप के पानी से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। इस सावन भी हर सोमवार डाक विभाग शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए गंगाजल की व्यवस्था करने जा रहा है। हालांकि सिविल लाइन स्थित प्रधान डाकघर में गंगाजल के लिए पहले से ही कांउटर खुला है। सावन के सोमवार को श्रद्धालुओं को आसानी से गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए बाबा भंवरनाथ मंदिर के बाहर काउंटर लगाया जाएगा। इसके अलावा महराजगंज स्थित बाबा भैरव नाथ मंदिर, शिव मंदिर रामगढ़, फूलपुर क्षेत्र के दुर्वासा धाम मंदिर के अलावा मऊ जिले के डाकघर मुख्यालय स्थित शिव मंदिर, मोहम्मदाबाद गोहरा बाजार के शिव मंदिर, धिमिरियापुर के शिव शक्ति मंदिर पर गंगा जल का स्टाल लगेगा।
प्रवर डाक अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि शिवभक्तों की भावनाओं को देखते हुए भगवान शिव के जलाभिषेक करने लिए प्रमुख शिव मंदिरों के परिसर में काउंटर लगाया जाएगा और वहां से आसानी से गंगाजल उपलब्ध हो जाएगा।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *