आज भी बुनियादी अधिकारों से वंचित हैं तमाम लोग

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बुद्ध विहार हरबंशपुर पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के आवाहन पर संविधान बचाओ महासम्मेलन का मंडलीय सम्मेलन आयोजित किया गया। अध्यक्षता भंते महाकाय ने किया। मुख्य अतिथि इं.आरपी सिंह अंबेडकर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति तथा विशिष्ट अतिथि एडवोकेट जमील अहमद आज़मी, प्रो. गीता शाक्य मौजूद रहीं।
एबीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से यह संदेश जाएगा की आजादी के 75 साल बाद भी देश में बहुत से नागरिक अपने बुनियादी अधिकारों से वंचित हैं जिसे लागू करना मुख्य उद्देश्य है।
एडवोकेट जमील अहमद आज़मी ने कहा कि देश की अदालत में एससी, एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए तत्पर रहेंगे। आज की सरकारें संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं।
राष्ट्रीय महासचिव अभिराम प्रसाद ने संगठन को मजबूत बनाने का आवाहन किया। जब तक हमारे हक अधिकारों को पूरी तरह से लागू नहीं किया जाता है तब तक सड़क से संसद तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। राष्ट्रीय सचिव लाल बहादुर एवं प्रेमनाथ ने कहा कि यह बस 2011 से हक वंचितों की लड़ाई को लेकर समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। मंडल अध्यक्ष फूलचंद ने कहा कि संविधान को बदलने की कोशिश करने वाले लोग यह भूल गए हैं कि देश संविधान से चलता है। यदि संविधान के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई तो संविधान को मानने वाले लोग ऐसे लोगों को घर से निकलना दुश्वार कर देंगे।
इस मौके पर सुनील दत्त, प्रवीण कुमार, डॉ. अमरनाथ गौतम, वीरेंद्र यादव, राधे मोहन, डॉ. प्रमोद कुमार, राजेंद्र राम, नरसिंह राव, रामकेवल गौतम, डॉ रामानंद, विनोद कुमार भारती, संजय कुमार, बिंदु गौतम, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *