अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आज देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियां सड़कों पर बैठकर गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं लेकिन वर्तमान सरकार दबाव में आकर एफआईआर तो कर ली लेकिन गिरफ्तारी से पल्ला झाड़ रही है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद गौड़ ने कही।
पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता में कन्हैया प्रसाद गोड़ ने कहा कि जब देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाली बेटियां सुरक्षित नहीं है तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा क्यों दे रही है। यह देश की बेटी ही नहीं पूरे भारत का गौरव है जो आज जंतर मंतर की सड़कों पर बैठकर अपने अधिकार के लिए सरकार से प्रार्थना कर रही। भाजपा का कोई भी नेता इन बहादुर बेटियों की सुधि लेने के लिए जंतर-मंतर पर नहीं पहुंचा जो बहुत ही दुःख की बात है। भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण का अपराधिक इतिहास रहा है और उन पर यौन उत्पीड़न मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहियें।
रिपोर्ट-आशीष निषाद