कोतवाली पहुंचा किन्नरों का हुजूम, दिया प्रार्थना पत्र

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार की दोपहर कोतवाली में उस समय काफी गहमा गहमी मच गयी जब किन्नरों का हुजूम शहर कोतवाली पहुंच गया। किन्नरों ने तीन नकली किन्नरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। किन्नरों ने बताया कि इन लोगों में से इनका एक साथी मौके से फरार हो गया।
शहर कोतवाली में किन्नर किरन, हिना, मुस्कान और छबीली अपने साथ तीन नकली किन्नरों को पकड़कर ले आईं। उन्होंने बताया कि ये नकली किन्नर बनकट के शहजादपुर गांव के पास से पकड़ गये हैं। इनके साथ एक और आदमी था जो भाग गया। पकड़े गये नकली किन्नरों में नुरूद्दीन पुत्र अब्दुल रजा निवासी आजमपुर चकिया थाना मुबारकपुर, मोहम्मद खलील पुत्र मियाजी निवासी मोहम्मदाबाद, सुभान अल्लाम पुत्र मोहम्मद खलील निवासी देवरिया के रहने वाला हैं। उनके पास से काफी मात्रा में ताबीज, पुड़िया एवं अन्य सामग्री बरामद हुई है। किन्नर किरन निवासी बनकट गड़वल ने प्रार्थना पत्र देकर मांग किया कि ये नकली किन्नर हमारे क्षेत्र में लोगों के घर जाकर बधाई गाते हैं जो हमारे अधिकार छीन रहे हैं। इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय। कोतवाली पुलिस ने तीनों नकली किन्नरों को हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *