रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के साकीपुर गांव में किन्नर बन कर घरांे से जबरन आभूषण ले रहे एक महिला पुरुष को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दो भाग निकले। पीड़ितो की तहरीर पर पुलिस पूछताछ कर रही है।
साकीपुर गांव मंे बुधवार को अलग-अलग बाइक पर सवार किन्नरों जैसी हरकत करते हुए गांव निवासी लीलावती के घर पहुंचे। यहां पैसे की म़ांग करते हुए पैर में पहने हुए पायल को ही मांग लिया। यहां से गांव के दूसरे हिस्से में फूलादेवी के घर पहुंचे यहां फूलादेवी के हाथ मंे पहनी सोने की अंगूठी ले ली। यहां से जूही तिवारी के घर पहुंच आभूषण की मांग की जिस पर महिला ने आभूषण देने से इंकार किया तो कान का कर्णफूल जबरन खींच लिए जिससे कान भी जख्मी हो गया। महिला के आवाज लगाने पर पुरुष वर्ग पहुंच गये और जब विरोध करना शुरु किया तो तीन भागने लगे। ग्रामीणों ने दो को पकड़ लिया। पूछताछ की तो पता चला ये किन्नर नहीं हैं। उनके रुप मंे गांवों में घूम कर आभूषण पैसा वसूलते हैं। ग्रामीणों ने दोनो को पुलिस के हवाले के हवाले कर दिया। पीड़ितो ने मामले मंे तहरीर पुलिस को दी है। पकडे़ गये पुरुष में कयामुद्दीन और महिला शबाना बताई जा रही है। दो महिला एक पुरुष फरार हैं। सभी मुबारकपुर निवासी हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा