फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बकरीद के त्योहार को देखते हुए वार्ड सभासदों सहित अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फूलपुर बिक्रम कुमार मुख्य सड़क की नालियों सहित मुस्लिम आबादी के वार्ड कुर्बानी स्थल का निरीक्षण किया। बिभिन्न वार्डाे सहित नदिया मुहल्ला बड़ी मस्जिद वार्ड नौ आठ सात दस वार्ड का गहन अध्ययन कर सफाईं नायक मोबिन अहमद को निर्देशित किया कि आज शाम तक इन सभी वार्डाे में साफ सफाई चूना बिलीचिंग आदि का छिडक़ाब हर हाल में हो जाना चाहिए। खासकर कुर्बानी स्थल के अगल बगल नमाज पढ़ने वाले स्थान पर साफ सफाई दुरुस्त रखें।
ईओ ने सभासदों संग सुअर पालकों से मिलकर निर्देश दिया कि गुरूवार को किसी हाल में सुअर भ्रमण न कर सकें। उन्हें अपने बाड़े में रखकर चारा पानी दें। त्योहार को आपसी भाईचारे के बीच मनाएं। ईओ ने बताया कि मुस्लिम बन्धुओं के कुर्बानी का पर्व बकरा ईद का त्योहार है। नगर प्रशासन पूर्ण रूप से सहयोग में खड़ा है। साफ सफाई बिजली पानी आदि के लिए नगर पंचायत कर्मियों को लगाया गया है। इस अवसर पर रफीक, मंनोज मोदनवाल, चन्दन हलवाई, ओमकार नाथ गुप्ता, अनिल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय