एपीएस में आयोजित प्रवेश परीक्षा सम्पन्न

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोटिला चेक पोस्ट स्थित एपीएस रेजीडेंशियल एकेडमी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए कुल 650 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 450 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुई।
संस्था के चेयरमैन शाह आलम उर्फ गुड्डू जमली ने कहा कि एपीएस रेजीडेंशियल एकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित कर रही है। हम सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण पर भी विशेष बल देते हैं। संस्थान के निदेशक गया असद ने बताया कि, एपीएस रेजीडेंशियल एकेडमी का उद्देश्य ऐसे विद्यार्थियों को निखारना है जो अनुशासित, परिश्रमी एवं उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं। प्रवेश परीक्षा मेधावी छात्रों की पहचान करने का एक सशक्त माध्यम है, जिनका चयन कर हम उन्हें आधुनिक संसाधनों और कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे। यहां कोचिंग, फूडिंग, लॉजिंग समेत सभी सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के होनहार छात्रों को आर्थिक बाधाओं से मुक्त होकर आगे बढ़ने का अवसर मिले।
संस्था के सेक्रेटरी मोहम्मद नोमान ने कहा कि हम प्रयासरत हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को भी वही सुविधाएं मिलें जो किसी बड़े शहर के विद्यालय में उपलब्ध होती हैं। परीक्षा परिणामों की घोषणा शीघ्र ही संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *