प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर पंचायत में दिखा उत्साह

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के प्रमुख मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्त जनों द्वारा मंदिर परिसर में साफ सफाई के साथ ही सुंदरीकरण कराया गया है वही नगर स्थित पश्चिमी पोखरा पर हनुमानगढ़ी मंदिर पर 14 जनवरी से कीर्तन भजन कार्यक्रम किया जा रहा है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर युवा भक्तजनों द्वारा तीन कुंतल घी के लड्डू का प्रसाद बनाया जा रहा है। जहां से एक शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी जो पूरे बाजार का भ्रमण करेगी। नगर के राम जानकी मंदिर में युवाओं द्वारा एक भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है। इस दौरान नगर पंचायत में एक भव्य झांकी भी निकाली जाएगी जिसकी सारी तैयारियां राम भक्तों द्वारा पूरी कर ली गई है।
राम भक्तों ने बताया कि 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अपने घर विराजमान हो रहे हैं ऐसा शुभ दिन हमारे जीवन में त्रेता युग जैसा आया है इस पल को राम भक्त अपने पूरे नगर पंचायत को स्वच्छता और आसपास के मंदिरों में स्वच्छ रखने के साथ ही पूजा पाठ कर रहे हैं। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर पंचायत अतरौलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है। चारों तरफ भगवा झंडों से नगर को सजाया गया है। जगह-जगह भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। इस मौके पर शिवम गुप्ता, अनुज कुमार सोनी, महेश सोनी, शिवम सोनी, विशाल सोनी, सूरज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अमरनाथ सोनी, अतुल गुप्ता, आकाश अग्रहरि, मोनू पांडा, पिंटू मद्धेशिया, विष्णु सोनी, सुमित गुप्ता, रजत गुप्ता आदि राम भक्त मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *