मरीज को शक्ति प्रदान करेगा एनरान पाउडर

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेडिकल प्रैक्टिशनर की एक बैठक रविवार को अंजुमन रहमानिया प्रांगण में अध्यक्ष डा.सलमान की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए रवि कपूर ने बताया कि डेंगू बुखार, हाई ब्लड प्रेशर, बुखार एवं शरीर के अंदर कमजोरी को दूर करने के लिए अब डीप पानी एवं दवाओं, नारियल पानी कारगर होगा। एनरान पाउडर से एक चम्मच पाउडर को 200 एमएल पानी में घोलने के बाद यह वह ताकत व शक्ति मरीज को तत्काल देगा जो अन्य दवाइयों से नहीं मिलता है। इसके माध्यम से मरीज को कंट्रोल कर पाना आसान होता है। श्री कपूर ने कहा कि पवित्र माह रमजान आ रहा है। ऐसे में ज्यादातर देखने एवं सुनने को मिलता है कि रोज़े रखने से शारीरिक क्षमता डिहाइड्रेशन से कमजोर हो जाती है जिसमें यह पाउडर शारीरिक क्षमता में रामबाण साबित होगी। बैठक का संचालन डा.शोएब अहमद ने किया। इस अवसर पर डा.साह खालीक, डा.नजरे आलम, राजेश श्रीवास्तव, सुशील तिवारी, नीरज कुमार, विवेक शर्मा, डा.रईस अहमद, डा.सलमान अख्तर, डा.सलमान खान, डा. साज़िद, डा.अब्दुल हन्नान आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *