प्रबुद्धजनों ने रिया गोंड़ को किया सम्मानित

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जमीन नंदना गांव निवासी रिया गोंड श्रीराम अवतार इंटर कालेज गोईजी, नंदना की हाई स्कूल की छात्रा रही और इस बार परीक्षा में विद्यालय में टॉप करते हुए सर्वाधिक 94 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में 10वां स्थान हासिल किया। उसके हौसले को बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी अतरौलिया के ब्लाक अध्यक्ष कन्हैया गोंड के नेतृत्व में गोंड समाज के प्रबुद्धजनों ने माल्यर्पण कर मिठाई खिलाई एवं अंग वस्त्र देकर उत्साह वर्धन करते हुए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह संदेश समाज में समरसता, सद्भावना एवं भ्रातृत्व की विचारधारा को निरंतर आलोकित करने का कार्य करेगा तथा समाज के हर नागरिक स्वजातीय लोगो को इससे प्रेरित होने तथा अपने आने वाली पीढ़ी के बच्चों को उचित मार्गदर्शन देकर स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु तैयार करेगा। कन्हैया गोंड ने कहा कि हमारे गोंड समाज की रिया गोंड ने हाई स्कूल परीक्षा में विद्यालय में सर्वाेच्च अंक 94 प्रतिशत लाकर जनपद में 10वां स्थान हासिल कर विद्यालय परिवार सहित पूरे गोंड समाज का मांन और सम्मान बढ़ाया है। हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही साथ उसके पढ़ाई में कहीं से कोई व्यवधान न आने पाए इसके लिए पूरा गोंड समाज उसके साथ खड़ा है। रिया की आगे की पढ़ाई में हर संभव उसकी मदद की जाएगी।
इस मौके पर देवलास गोंड, भंवरनाथ गोंड, फूलगेंद गोंड, अनिल गोंड, पप्पू गोंड, छोटेलाल गोंड, पवन गोंड, मिट्ठू लाल गोंड तथा विद्यालय के प्रबंधक सुधीर कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *