चित्र प्रदर्शनी का ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंत्री, ऊर्जा एवं नगर विकास एके शर्मा द्वारा विभाजन विभीषिक स्मृति दिवस के अवसर पर हरिऔध कला केन्द्र में लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसके पूर्व उनके द्वारा देश प्रेम और देशभक्ति की अलख जगाने के लिए उन्होंने हर घर तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मंत्री श्री शर्मा द्वारा विभाजन के समय पलायित होकर भारत में आये हुए सुदर्शन कौर, श्यामसुन्दर अरोड़ा एवं सरदार सुरेन्द्र सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके नेतृत्व में देश की आजादी के पहले विभाजन की विभीषिका के दौरान हुई नृशंशता में मृत नागरिकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।
इसके साथ ही जन-जन तक भारत-विभाजन की दुःखद स्मृतियों को पहुंचाने हेतु विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस से संबंधित लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का जनपद के अधिकारियों, जन सामान्य एवं राहुल चिल्ड्रेन इंग्लिश एकेडमी रैदोपुर, डीएवी इण्टर कालेज आजमगढ़, महादेवी हायर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्र, छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा अवलोकन किया।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमें न सिर्फ भेद-भाव, वैमनस्यता एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलायेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तीकरण की प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, सीडीओ परीक्षित खटाना, एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, सीओ सिटी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *