लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गिरधरपुर में उच्च न्यायालय के आदेश के पर चकरोड पर बने ढांचे को जेसीबी से गिरवा कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
देवगांव कोतवाली थाना क्षेत्र के गिरधरपुर ग्राम में उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में तहसीलदार लालगंज, नायब तहसीलदार, राजस्व टीम व फोर्स के साथ पहुंचे और चकरोड की जमीन पर अतिक्रमण कर बाबूनाथ द्वारा शौचालय आदि बनवा कर कब्जा किए गये ढांचे को जेसीबी से गिरवा कर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति देखी गई।
विदित हो कि इस संबंध में हाईकोर्ट द्वारा ढांचे को गिराए जाने का आदेश दिया गया था। तहसीलदार लालगंज शैलेन्द्र सिंह द्वारा लाव लश्कर के साथ पहुंचकर गुरूवार को चकरोड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाए जाने की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर नायब तहसीलदार हरिशंकर दूबे, हल्का लेखपाल प्रवीण सिंह, अशोक यादव, सौरभ उपाध्याय, अभिषेक प्रताप सिंह, सुधीर गुप्ता आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद