आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीदारगंज थाना क्षेत्र में हौसला बुलंद बदमाशों ने एक ट्रक चालक से नकदी लूटने के साथ-साथ उसकी ट्रक भी छीन ली। पीड़ित चालक मुन्ना यादव की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि यह घटना 30 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे कुशलगांव बाजार में हुई।
मुन्ना यादव दुबरा बेलहरी हसनपुर, थाना बरदह का निवासी है। उसने बताया कि वह अपने साले हरेन्द्र यादव की ट्रक चलाता है। घटना के दिन वह सोनभद्र से बालू लाकर कुशलगांव बाजार में एक व्यापारी के यहां उतार रहा था। बालू का भाड़ा लेकर वह अपनी जेब में रखकर ट्रक स्टार्ट करने वाला था, तभी सुरहन गांव के राणा सिंह अपने साथियों के साथ कई मोटर साइकिलों से वहां पहुंचा। पीड़ित का आरोप है कि राणा सिंह के साथ आए दिनेश सिंह, शेरू सिंह, मुन्ना सिंह, लहुरी यादव, गोविन्द सिंह और भानू प्रताप ने उसकी जेब से 50 हजार रुपये जबरन निकाल लिए। इसके बाद उसे धक्का देकर ट्रक से नीचे गिरा दिया। लहुरी यादव ट्रक को चलाकर सुरहन की ओर चला गया। पीड़ित ने आरोपियों को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया और पुलिस से जांच व उचित कार्रवाई की गुहार लगाई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी राणा सिंह, दिनेश सिंह, शेरू सिंह, मुन्ना सिंह, लहुरी यादव, गोविंद सिंह, भानु प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार