अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय राजकीय पालिटेक्निक में रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया है तकनिकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों के लिये रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मौका है।
आगामी 27 मार्च को राजकीय पॉलिटेक्निक अतरौलिया में बड़ा रोजगार उत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सात से अधिक बहुराष्ट्रीय कम्पनियां भाग लेंगी एवं जो 300 से अधिक टेक्निकल (डिग्री, डिप्लोमा, आईटीआई) व नॉन टेक्निकल (12वीं) पास बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करायेगी। इस दौरान साक्षात्कार के पश्चात नौकरी दी जाएगी। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ.सुबोध कान्त सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह रोजगार उत्सव राजकीय पॉलिटेक्निक अतरौलिया एवं “इनोवेशन कम्स ज्वाइन्टली“ के संयुक्त प्रयास से लगाया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी 27 मार्च को सुबह 9 बजे संस्थान परिसर में पहुंचकर उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण हेतु न तो संस्थान और न ही कंपनिया कोई भी पंजीकरण शुल्क लेंगी, पंजीकरण पूर्णतः निशुल्क है। संस्था के प्रधानाचार्य ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ अपना नवीन बायोडाटा, नवीन पासपोर्ट फोटो, आधारकार्ड, बैंक अकाउण्ट का प्रुफ और अपने सभी डाक्युमेंट की फोटो कॉपी लानी होगी। शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। क्षेत्र के युवा इस अवसर का लाभ उठाएं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद