राजकीय पॉलिटेक्निक में हुआ रोजगार मेले का आयोजन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मकरहा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दूर से आए हुए छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह नायब तहसीलदार बूढ़नपुर तथा विशिष्ट अतिथि संदीप तिवारी डायरेक्टर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर रहे। अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन डा.कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने किया। संस्थान के प्रधानाचार्य सुबोधकान्त ने सभी प्रतिभागियों एवं विभिन्न कंपनियों के एचआर को धन्यवाद ज्ञापन किया।
राजकीय पॉलिटेक्निक अतरौलिया द्वारा संचालित ऑल इण्डिया चिल्ड्रेन केयर एवं एजुकेशनल डेवलेपमेन्ट सोसाइटी आजमगढ़ में डिप्लोमा, बीटेक आईटीआई एमबीए एवं स्नातक योग्यताधारी या उक्त कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्यनरत बेरोजगार युवकों हेतु एक बृहद रोजगार मेला 2022 का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में लगभग 2000 प्रतिभागियों ने 17 विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में रोजगार हेतु आयोजित साक्षात्कार में प्रतिभाग किया, जिसमें 250 प्रतिभागियों को साक्षात्कार के उपरान्त चयन किया गया एवं संस्थान परिसर में ही लगभग 60 प्रतिभागियों को क्वैश कॉर्पोरेशन लिमिटेड , वी बाई इन्टमाइजेज एवं जय मां दुर्गा कन्ट्रक्सन प्राईवेट लिमिटेड कंम्पनी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। क्वैश कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय कंपनी जो विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्र जैसे मार्केटिंग, सेल्स आई टी एच आर व्यवसाय एवं प्रवनान, इत्यादि क्षेत्रों में विश्व के लगभग 17 देशी में अपनी सेवा प्रदान कर रही है। प्रतिभाग लेने वाली कंपनियों में मुख्य रूप से जय भारत मारुति, चेतक, बजाज ऑटो, लावा इन्टरनेशनल, आशी इण्डिया ग्लास, जेनेक्स गुम, वेस्टर्न रेफ्रिजेरेटर, विस्ट्रान काकिशन, बाक्सटर फर्माटिकल, इण्डस टॉवर, इत्यादि हेतु स्वैश कापरिशन द्वारा ही नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *