आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मण्डल आजमगढ़ के बैनर तले सोमवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल मण्डल मुख्यालय स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर सम्पन्न हुआ। जिसमें आल इण्डिया रेलवे मेन्स यूनियन एवं केन्द्रीय कर्मचारियों के साथ प्रदेश के कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों ने अपनी सहभागिता किया।
पुरानी पेंशन बहाली को मांग को लेकर माह फरवरी 2024 में रेलवे फेडरेशन एवं केन्द्रीय कर्मचारियों के साथ प्रदेश कर्मचारी एवं शिक्षक, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन हड़ताल किसी भी समय करने हेतु आवाहन किया गया। भूख हड़ताल के सभा को संचालन जिलामंत्री अजीत यादव संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद एवं शिक्षक संघ से देवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया जिसमें आवाज दो, हम एक है, पुरानी पेंशन लेकर रहेगें का आवाहन किया गया।
मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद सुशील कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अधिकार पाना है तो लड़ना ही पड़ेगा, पाना है मंजिल को चलना भी पड़ेगा। जनपद अध्यक्ष संयुक्त कर्मचारी परिषद दुर्गा प्रसाद राय ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली कर्मचारी एवं शिक्षकों का मूलभूत अधिकार है जिसे सरकार को देना ही पड़ेगा। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम आंदोलन को अनवरत् जारी रखते हुए पुरानी पेंशन छीन कर रहेगें। इस अवसर पर सभी संगठनों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार