माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला विकास खण्ड के एक माह पहले खंड विकास अधिकारी रहे आलोक कुमार का स्थानांतरण बिलरियागंज हो गया था। इसके बाद अखिलेश कुमार गुप्ता नवागत खंड विकास अधिकारी आए उनका दो दिन में स्थानांतरण हो गया। उसके बाद विनीत कुमार यादव खंड विकास अधिकारी ने पदभार ग्रहण किया। गुरूवार को कर्मचारियों ने स्वागत किया। इनकी पत्नी फूलपुर तहसील में तहसीलदार के पद पर हैं।
पदभार ग्रहण करते हुए खंड विकास अधिकारी विनीत यादव ने कर्मचारियों के साथ एक बैठक की जिसमें शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में तमसा नदी की सफाई करने के लिए सभी लोग लग जाएं। ग्राम प्रधान व समाजसेवियों से सहयोग लें। मनरेगा योजना से इसकी सफाई करें। घाटों पर डस्टबिन के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाएं और खुले में शौच करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से न छूटे। सभी कर्मचारियों ने मिलकर नवगत खंड विकास अधिकारी को गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एपीओ राहुल सिंह, एडियो पंचायत अरविंद शर्मा, प्रतीक सिंह, सौरभ भारती, दिनेश यादव, वीरेंद्र यादव, संतोष यादव, शिवजी मौर्य, रूपचंद, धनंजय कुमार, शैलेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह