आयुष्मान योजना के प्रचार व जनसहभागिता बढ़ाने पर जोर

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सीएमओ डा.एनआर वर्मा ने रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की समीक्षा रिपोर्ट जारी करते हुए जनपद के सभी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शत-प्रतिशत प्रदर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आमजन को निःशुल्क, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की एक प्रमुख जनकल्याणकारी पहल है। इसके सफल संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी।
डा.वर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 77 मेले आयोजित किए गए, जिनमें 94 चिकित्सक एवं 326 पैरामेडिकल कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की। कुल 2790 मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिनमें 1190 पुरुष, 1161 महिलाएं एवं 439 बच्चे शामिल रहे। मेलों में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, गैस्ट्रो, श्वसन, त्वचा, यकृत, एनीमिया, टीबी आदि प्रमुख रोगों के 1250 से अधिक मरीजों की पहचान की गई। इसके अतिरिक्त 182 गर्भवती महिलाओं, 110 कुपोषित बच्चों तथा 831 सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं।
डा. वर्मा ने सभी प्रभारियों को आगामी मेलों में आयुष्मान भारत योजना के पंजीकरण तथा मेला के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष रणनीति बनाते हुए जनसहभागिता को और अधिक बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फरिहां एवं संजरपुर में आयोजित आरोग्य मेलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *