पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील अंतर्गत पत्रकार रामनरायन राय उर्फ बबलू राय (प्रदेश प्रभारी, आइडियल पत्रकार संगठन) के आवास ग्राम चांदपुर में शुक्रवार को एक बैठक हुई। बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी नर्वदेश्वर मिश्रा, मिर्जा तारीक वेग, आफताब आलम, रोशन लाल, कमलाकांत शुक्ला, बजरंगी विश्वकर्मा और अमरनाथ मौर्या को संगठन के प्रदेश प्रभारी रामनरायन राय ने माला पहनाकर का स्वागत किया। बैठक में संगठन को तहसील, ब्लाक और जिला स्तर पर गठन करने के लिए जोर दिया गया।
संगठन से जुड़े पत्रकारों के हित में संगठन द्वारा कैसे मदद किया जाए, इसी पर वार्ता की गई। उपस्थित पदाधिकारीयों ने अपना-अपना वक्तव्य दिया। कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है और समाज को आईना दिखाने का काम करता है। पत्रकारों को ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पत्रकारिता करने और किसी भी मामले में पत्रकार को पार्टी न बनने की सलाह दी गई। पत्रकार समाज का ऐसा वर्ग है जो बिना किसी मानदेय के बरसात, गर्मी और ठंड में दूसरों की समस्याओं को लेकर दौड़ता रहता है। इस मौके पर निखिल कुमार, आदर्श श्रीवास्तव, हरिवंश चतुर्वेदी, ध्यानचंद यादव, आदित्य शर्मा, शत्रुघन यादव, अमरनाथ यादव, रामकृष्ण यादव, गौरव राय, सुंदरम राय, अंकुर राय, आदि उपस्थित रहे। संचालन रोशन लाल ने किया।
रिपोर्ट-बबलू राय