लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के भीरा चौराहा के पास मंगलवार की सुबह लालगंज में निधि सोशल एंड कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में रंगमंच के विस्तार पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के रंगकर्म के प्रति रुचि रखने वाले दर्जनों युवा मौजूद रहे।
सेमिनार का आयोजन संस्था के सचिव रंगमंच व फिल्म अभिनेता सुजीत अस्थाना द्वारा किया गया था। आयोजन का मुख्य उद्देश्य लालगंज में रंगमंच के विस्तार को लेकर था। सुजीत अस्थाना ने बताया कि लालगंज क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। क्षेत्र के बच्चों में बहुत संभावनाएं हैं। ये सेमिनार अपने आप में रंगमंच से संबधित पहला सेमिनार था। आने वाले समय में ऐसी गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के बच्चे रंगकर्म की बारीकियों तथा रंगमंचीय साहित्य से अवगत हो पाएंगे। आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि लालगंज क्षेत्र सभी दृष्टिकोण से समृद्ध तहसील है, ऐसे में इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। समाजसेवी बलिराम बरनवाल ने कहा कि ऐसी गतिविधियों की काफी आवश्यकता है। संगठनात्मक तथा योजनाबद्ध तरीके से रंगमंच का विस्तार किया जाय, इसके लिए जो सहयोग होगा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे स्वस्थ समाज के विकास में सांस्कृतिक गतिविधियों की बड़ी भूमिका होती है। इस अवसर पर धीरज कश्यप, संदीप श्रीवास्तव, आनंद सेठ, राज श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत, रागिनी कुमारी, नेहा कुमारी, अंजना गुप्ता, करीना कुमारी, मनदीप भारती, इस्माइल खान, अंसार अली, अमन कुमार, करन भारती, स्वराज मिश्रा, करन विश्वकर्मा, यश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद