हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र में कर्मयोगी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। फूलपुर स्थित नागाबाबा, आचारी बाबा राम जानकी, शंकर जी तिराहा, मां भवानी मन्दिर, शिव शिवालय, हनुमान मंदिर, बाबा परमहंस कुटी, थाना परिसर, तहसील परिसर स्थित राम जानकी मंदिर आदि मंदिरो को आकर्षक रूप से सजाया गया। रंग बिरंगे विद्युत झालर की लड़ियां मानो भगवान के आगमन की प्रतीक्षा में अठखेलियां करती रही। जगह-जगह भजन कीर्तन ग्रुप मण्डली, तो महिलाओं की सोहर गायन बाल कृष्ण के जन्मोत्सव को भक्तिभाव से वातावरण को सराबोर कर रहे थे। बच्चों ने पहाड़ झरना आदि का पंडाल सजाया।
नागा बाबा मंदिर परिसर में द्वादश ज्योतिर्लिंग का स्वरुप बनाया गया। बाबा परमहंस कुटी पर झांकी नृत्य से लोग भाव विभोर हो गए। नन्हें नन्हें शिशुओ को बाल कृष्ण का रूप धारण कर गोद में भ्रमण करा खुद को गौरवान्वित महसूस किया। हर तरफ बस कृष्ण ही सबके मनोभाव में रच रहे थे। थाना परिसर में कोतवाली प्रभारी के दिशा निर्देश से पूरे परिसर को सजाया गया। जलपान भोजन की भी व्यवस्था की गई। विद्युत कालोनी परिसर में भी जन्माष्टमी की धूम रही। देर रात तक श्रद्धालु अन्नादोत्सव में प्रफुल्लित होते रहे। अर्धरात्रि को हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, के उद्घोष के साथ पूजन अर्चन, आरती, सोहर गायन से वातावरण कृष्णमय हो उठा।
अतरौलिया संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाने में जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य और भक्तिमय संगीत का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डुबकी लगाने का मौका दिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे थाने में भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला तथा आए हुए आगंतुकों को जलपान भी कराया गया। क्षेत्र के प्रमुख मंदिर बाबा बालक दास मंदिर, पूरब पोखरा स्थित मंदिर, पश्चिमी पोखरा स्थित हनुमानगढ़ी, पचपेड़वा आश्रम में भव्य सजावटों के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाने सहित अन्य स्थानों के कई मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए। भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में पूजा-अर्चना,भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान किया। थाने व मंदिरों को सुंदर रोशनी और फूलों से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की झांकी के दर्शन किए।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *