लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार सुबह 9 बजे बुढ़ऊ बाबा मंदिर से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस यात्रा में हाथी, डीजे और सुसज्जित रथ शामिल थे। कुंवारी कन्याओं एवं सुहागिन महिलाओं ने कलश उठाकर यात्रा की शुरुआत की। कलश यात्रा बुढ़ऊ बाबा मंदिर से प्रारंभ होते हुए उसरौली देवगांव स्थित मथुरापुर कार्यक्रम स्थल तक पहुंची।
इस दौरान युवाओं, बच्चों और पुरुषों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। भक्तिमय वातावरण में लोग हाथों में कलश लेकर झूमते और थिरकते नज़र आए। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिसकर्मी भी हर तरफ मुस्तैद रहे।
कलश यात्रा का स्वागत ज्योतिषाचार्य पंडित काली प्रसाद तिवारी ने किया। वहीं, रथ पर विराजमान श्रीमद्भागवत कथा के विद्वान पंडित शिवदत्त शास्त्री ने कथा और प्रवचन के माध्यम से कलश यात्रा का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि एक से 7 सितंबर तक मथुरापुर देवगांव में मानस कथा, प्रवचन और श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिषाचार्य पंडित काली प्रसाद तिवारी करेंगे, जबकि कथा वाचक बाल व्यास पंडित शिवदत्त तिवारी होंगे।
इसमें कथा महात्म्य एवं मंगलाचरण, सुखदेव आगमन, कपिल अवतार, सती चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, वामन अवतार, श्रीराम अवतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजा एवं 56 भोग प्रसाद, उद्धव-गोपी संवाद, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। पंडित काली प्रसाद तिवारी ने कहा धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल से ओतप्रोत इस आयोजन में क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी अपेक्षित है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद