पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पवई में कलान रोड पर शीतला माता मंदिर के पास शुक्रवार को ओएसिस इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का भव्य उद्घाटन हुआ। पुजारी उमा दत्त द्विवेदी के मंत्रोच्चार के बीच शोरूम का शुभारंभ प्रोपराइटर डॉ.सचिन सिंह ने फीता काटकर किया।
डॉ. सचिन सिंह ने कहा कि समय बदल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की मांग बढ़ने लगी है। इसका ही परिणाम है कि आपके बाजार में भी उषा, वोल्टास ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक शोरूम खुल गया है। उन्होंने बताया कि पहले लोग इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी के लिए अन्य बाजारों में जाते थे। अब आपके क्षेत्र में ही मुख्य ब्रांड का हर रेंज में उत्कृष्ट सामान मिलेगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों को कंपनी द्वारा लाए गए स्कीम के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर डॉ.राधेश्याम सिंह, डॉ.पीएन सिंह, जय प्रकाश सिंह, सुभाष सिंह, राम सिंह, डॉ.अवनीश सिंह, डॉ.अतुल सिंह, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-नरसिंह