मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डाक्टर शमीम अहमद के द्वारा नगर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों के साफ सफई की समुचित व्यवस्था के लिए नपा चेयरपर्सन डाक्टर सबा शमीम ने अपने निजी कोष से डोनेट की गयी एक इलेक्ट्रोनिक स्कूटी देकर एक इतिहास रचने का काम किया नपा चेयरपर्सन डाक्टर सबा शमीम द्वारा जनहित में किए गए इस कार्य से पूरे क्षेत्र में चर्चा है।
शुक्रवार को नगरपालिका कार्यालय पहुँचे पूर्व पालिकाध्यक्ष डाक्टर शमीम के द्वारा नपा चेयरपर्सन डाक्टर सबा शमीम के निजी कोष से क्षेत्र के मन्दिर, मस्जिद, मदरसों, धर्मशालाओं, गुरुद्वारों सहित अन्य धार्मिक स्थलों के शौचालयों की साफ सफाई के लिए एक लाख चौवालीस हज़ार क़ीमत की इलेक्ट्रानिक स्कूटी की चाभी नपा सफाई कर्मचारी मोहम्मद आज़म को देकर रवाना किया।
पूर्व नपाध्यक्ष डाक्टर शमीम अहमद ने कहा कि जनहित के कार्य करना ही उद्देश्य है जिसके लिए हमलोग हमेशा तातपर्य रहते हैं। इससे पहले भी हमने अपने कार्यकाल में कई ऐसे कार्य किए है जिसका लाभ आज भी क्षेत्रवासियों को मिल रहा है।
उन्होंने कहा काफ़ी दिनों से मेरी ये सोच थी कि क्षेत्र के निजी भवनों, अवासों में तो साफ सफाई का कार्य तो हो जा रहा है लेकिन क्षेत्र में स्थापित मन्दिर, मस्जिद, धर्मशालाओं सहित अन्य धार्मिक स्थलों में बने शौचालयों की साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है जिसके लिए कोई ठोस व्यवस्था की जानी चाहिए। इन्हीं अवश्यकताओं के दृष्टिगत एक लाख चौवालीस हज़ार क़ीमत की एक इलेक्ट्रोनिक स्कूटी की व्यवस्था की गयी है जिससे प्रतिदिन धार्मिक चौचालयों की सफाई व्यवस्था की जाएगी। स्कूटी को नपा सफाई कर्मचारी मोहम्मद आज़म के हवाले कर रवाना किया गया है जो प्रतिदिन किसी न किसी धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर शौचालयों की सफाई करता रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि नपा के बजट से इसकी व्यवस्था करना काफ़ी मुश्किल था इसलिए नपा चेयरपर्सन डाक्टर सबा शमीम ने अपने निजी कोष से यह व्यवस्था किया गया है। अब नपा प्रशासन का दायित्व है कि स्कूटी का उपयोग प्रतिदिन किया जाए ताकि क्षेत्र के धार्मिक स्थलों के शौचालयों की साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाती रहे। इस मौके पर नपा वरिष्ठ लिपिक रागिब मसूद, राजन चौधरी, दीपक, मुहम्मद अशरफ, सभासद अनवारुलहक़, वक़ार अहमद, काशिफ मसूद, शफीनवाज़, मोहम्मद नाज़िर, बेलाल हाशिम आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव