जर्जर भवन में रहने को विवश हैं विद्युत कर्मी

शेयर करे

पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) । लगभग 50 वर्ष पूर्व बने विद्युत उपकेंद्र पवई का भवन जर्जर हो चुका है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे जर्जर भवन में विद्युत कर्मी रहने को विवश हैं।
इस विद्युत केंद्र में बारिश के मौसम में छत से पानी टपकता है। जर्जर छत और दीवारों से सीमेंट टूट कर गिर रही है। भवन में 6 कमरे बने हैं। यहां की हालत यह है कि कंट्रोल रूम तो सही है परंतु अवर अभियंता आवास, लाइनमैन आवास से लेकर सब कुछ जर्जर अवस्था में है। अधिकारी व कर्मचारी अब इसमें रहने से भी कतराने लगे हैं। वहीं जान जोखिम में डालकर कर्मचारी ड्यूटी करने को विवश हैं। इस उपकेंद्र पर न तो पेयजल की व्यवस्था है, और न ही शौचालय की, जिससे कर्मचारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। विद्युत उपकेंद्र कर्मचारियों ने कहा कि भवन जर्जर होने के कारण सभी लोग ज्यादा से ज्यादा समय बाहर बिताते हैं। अवर अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि हम लोगों ने इस समस्या से अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराया है। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हम लोगों को यहां कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट-नरसिंह यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *