फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय उपखण्ड कार्यालय विद्युत के अभियंता ग्रामीण द्वारा ग्रामीण अंचल के ग्राम पंचायत महुवारा में बकायादारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान महुवारा गांव में एबीएस मार्का ईंट भट्ठा व 999 मार्का ईंट भट्ठा पर भारी लोड के साथ विद्युत चोरी की जा रही थी। अभियंता बिद्युत ग्रामीण मनीष कुमार द्वारा भट्ठा संचालक से कागजात मांगा गया, नहीं देने पर दोनों भट्ठा संचालकों सन्तोष कुमार यादव पुत्र जगधारी यादव व अभिषेक सिंह पुत्र बिजय प्रताप के खिलाफ बिद्युत अधिनियम की धारा 135 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वहीं पोल्ट्री फार्म संचालक घनश्याम राजभर पुत्र मुरली राजभर के खिलाफ के मुकदमा पंजीकृत कराया गया। नगर क्षेत्र में अभियंता बिद्युत निखिल शेखर सिंह के नेतृत्व में मिर्चा मंडी सहित घास मंडी क्षेत्र के मुहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया गया। मीटर के पास से बाईपास तार जोड़कर बिद्युत चोरी कर रहे चार उपभोक्ताओं शाहनवाज पुत्र वलिम बेवी पत्नी मंजू मनोज गुप्ता पुत्र श्रीचंद अबुशाद पुत्र मजीद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इस अभियान में पंकज, प्रशान्त, आशीष पाल, आशीष, रमाकान्त, इम्तेयाज, राजकुमार, रूपेश राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय