फूलपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। विद्युत विभाग ने चोरी से विद्युत का उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए चोरी से विद्युत का उपभोग कर रहे रेलवे के ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
स्थानीय क्षेत्र में सरकारी विभाग के ठेकेदारों द्वारा बिद्युत चोरी का मामला प्रकाश में आया है। खुरासन रोड़ रेलवे स्टेशन के आवासीय परिसर में सरकारी भवन का निर्माण ठेकेदार राजू सिंह डीडी आहूजा फर्म द्वारा बिद्युत चोरी की जा रही थी। जांच के दौरान पकड़े जाने पर ठेकेदार राजू डीडी आहूजा कम्पनी के खिलाफ अवर अभियंता निखिल शेखर सिंह द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसी प्रकार अवर अभियन्ता मनीष कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में टेवगा गांव में मोहीउद्दीन उर्फ मिस्टर व मो. अफजल पुत्र समसुद्दीन के खिलाफ विद्युत चोरी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। साथ ही 25 बिद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई। उक्त अभियान टेवगा फूलपुर देहात नगर के उद्पुर स्टेट बैंक न्यू मिर्चा मंडी में चलाया गया। इस दौरान पंकज, प्रशांत, आशीष कुमार, लालचन्द, अंगद, विपिन, सिकन्दर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय