दर्जनों गांव की एक सप्ताह से विद्युत व्यवस्था ठप

शेयर करे

फरिहा आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के दर्जनों गाँव में हप्तों से विजली व्यवस्था ठप हुई है जिसके कारण बड़ागाँव चकिया नन्दपुर सरायभाऊ रसूलपुर फत्तनपुर मखनपट्टी आदि गांव में विद्युत सप्लाई तीन माह से सप्लाई हर समय ट्रिप करती हैं जिसके कारण रात में कई बार ट्रिप कर जाती थी।
ओवरलोड होने कारण रोवाँ फीडर मुहम्मद पुर अक्सर सप्लाई बाधित रहती हैं 24 जुलाई को एसडीओ मुहम्मदपुर और एसडीओ निजामाबाद दोनों अधिकारियों ने आपस में वार्तालाप कर इन गांवों कि सप्लाई को दत्तात्रेय सबस्टेशन से जोड़ने का निर्णय लिया गया और दर्जनों लाइनमैन मिलकर 5 खंभा लगा कर दत्तात्रेय सबस्टेशन से 27 को जोड़ दिया गया और रोवाँ फीडर से पाँच खम्भों का तार हटा लिया गया लेकिन एसडीओ निज़ामाबाद द्वारा कनेक्शन नही दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर दोनों अधिकारियों से कहा कि जब आप लोगों को दूसरे सबस्टेशन से सप्लाई देना था दोनों तरफ तार कटवाया दोनों अधिकारियों के आपसी तनाव में दर्जनों गांव अंधकार है जब इसकी जानकारी चीफ विद्युत अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने एक्ससीएन लालगंज से लाइन पर लेकर कहा तत्काल उक्त गांवों कि सप्लाई बहाल करवाया जाय और एसडीओ निजामाबाद के निलंबित कर कार्यवाही करें
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *