बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इस समय भीषण गर्मी से जहां लोगों का जीवन जीना दूभर हो गया है वहीं बिलरियागंज के ग्रामीणांचल में बिद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है।
जून माह में मृगशिरा नक्षत्र की तपन लोगांे का जीना दूभर किये हुए है। वहीं बिलरियागंज बिद्युत उपकेन्द्र के ग्रामीण क्षेत्रो की बिजली सुबह 4 बजे से पूरे दिन बाधित रहने से सभी लोग भीषण गर्मी से बिलबिलाते रहे। गर्मी से बचने के लिये लोग इधर उधर पेड़ की छांव खोजते रहे। आज के समय में लोगो की पूरी दिनचर्या पर बिजली की छाप दिखाई देती है। वहीं बिजली की आयेदिन हो रही कटौती से लोग पूरी तरह बिजली व्यवस्था को कोसते हैं। कहीं बिजली की ओवर लोडिंग से फाल्ट, तो जर्जर हो चुके तार जिसकी मरम्मत की खानापूर्ति भी बिजली व्यवस्था को प्रभावित करने का एक बड़ा कारण है।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र