आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उपखंड अधिकारी अभिषेक राय ने बताया कि 2 दिसम्बर से 15 दिसम्बर कार्य पूर्ण होने तक 33 के० वी० मुबारकपुर पर जर्जर तार को बदलने का कार्य (आरडीएसएस योजना के तहत) प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। जिससे मुबारकपुर उपकेंद्र नेवादा देहात व सलारपुर फीडर से पोषित क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कार्य से क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत दुर्घटना में कमी आयेगी। प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अनुरोध करते अभिषेक राय ने कहा कि उपरोक्त कारण से होने वाली असुविधा के लिए निगम को खेद है एवं साथ ही आपका सकारात्मक सहयोग प्रार्थनीय है। फीडर का शडाउन आरडीडीएस के कर्मचारी द्वारा लिया जाएगा एवं वापस किया जाएगा।
रिपोर्ट-सुबास लाल