विद्युत उपकेंद्र परिसर को जलजमाव से मिलेगा निजात

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र परिसर में जलजमाव से निपटने के लिए ब्लाक प्रमुख ने संज्ञान में लेते हुए रास्ते पर इण्टर लॉकिंग का कार्य शुरू करा दिया है। रास्ते पर इंटरलॉकिंग हो जाने से उपभोक्ताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों को अब जलजमाव से मुक्ति मिल जायेगी। बारिश होने पर जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण काफी दिनों तक पूरे विद्युत उपकेंद्र परिसर में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है।
विद्युत उपकेंद्र फूलपुर के एसडीओ विनोद कुमार यादव का कहना है कि विद्युत उपकेंद्र फूलपुर में जलजमाव की समस्या को संज्ञान में लेते हुए ब्लाक प्रमुख फूलपुर अर्चना यादव ने रास्तों पर 2 सौ मीटर तक इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू करा दिया है। रास्ते का इंटरलॉकिंग बन जाने से रास्ते पर जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी, लेकिन जल निकासी के लिए बनी नाली पर अतिक्रमण के अलावा जब तक जल निकासी की व्यवस्था नहीं होती है तब तक परिसर में जल जमाव की स्थिति बनी रहेगी। इसके लिए परिसर की ऊँचाई बढ़ाने के लिए परिसर का कायाकल्प एवं जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण जरूरी है। ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव का कहना है विद्युत उपकेंद्र फूलपुर में दो सौ मीटर इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है। इंटरलॉकिंग की लागत लगभग 10 लाख के बजट से होना है। जहां तक पूरे परिसर में हो रहे जलजमाव की समस्या है परिसर की ऊँचाई और कायाकल्प के लिए अलग से लंबे बजट की आवश्यकता है। इंटरलॉकिंग कार्य को मानक के अनुसार गुणवत्ता युक्त कराने का निर्देश दिया गया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *