पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए विद्युत उपखंड अधिकारी बिलरियागंज का कार्यालय स्थानांतरित हो गया है। अब उपभोक्ताओं को विद्युत समस्याओं के निस्तारण हेतु दूर नहीं जाना होगा।
विद्युत उपखंड अधिकारी बिलरियागंज का कार्यालय उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए गुलवा नसीरपुर में बने बिलरियागंज नगर पालिका के नये विद्युत उपकेंद्र भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके पहले यह कार्यालय जुनेदगंज चौराहे के पास स्थित किराए के भवन में चलता था। दूर दराज से उपभोक्ताओं को बिल सुधार या विभागीय किसी काम के लिए चलकर आजमगढ़ शहर के जुनैदगंज चौराहे के पास स्थित कार्यालय पर आना पड़ता था। इसको देखते हुए मुख्य अभियंता द्वारा अक्टूबर माह में कार्यालय को गुलवा गौरी स्थित सरकारी भवन में शिफ्ट करा दिया गया। कार्यालय में उपस्थित विद्युत उपखंड अधिकारी बिलरियागंज तुषार श्रीवास्तव द्वारा विद्युत उपकेंद्र पटवध कौतुक तथा विद्युत उपकेंद्र बिलरियागंज, विद्युत उपकेंद्र मऊ कुतुबपुर व विद्युत उपकेंद्र रौनापार का प्रभार देख रहे हैं। उपखंड अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंच रहे उपभोक्ताओं की समस्याओं का निपटारा तेजी से किया जा रहा हैं जिससे क्षेत्रीय उपभोक्ता काफी खुश नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट-बबलू राय